श्री श्याम मंदिर में 164वां सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ संपन्न
रांची, 29 जुलाई । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 164वां सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भक्ति भाव के साथ किया गया। मंदिर परिसर “जय बजरंग बली” के जयकारों और “चारों युग प्रताप तुम्हारा” जैसे भावपूर्ण भजनों से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली, धर्मपत्नी निकुंज नारनौली और निखिल नारनौली ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन एवं बालाजी महाराज को भोग अर्पण कर की। श्रीरामचरितमानस की पूजा के बाद पाठ वाचकों को चंदन वंदन किया गया।
पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने ढोलक और ढपली के संगत में श्री हनुमान चालीसा और संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कराया। इस दौरान श्रद्धालु श्री हनुमान जी की आराधना में लीन दिखे। भजनों के भावपूर्ण गायन से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कार्यक्रम के अंत में महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया।
सेवाएं प्रदान करने वालों में —
- श्रवण ढानढनिया, प्रवीण और श्रुति नारसरिया (चना प्रसाद सेवा),
- पुष्पा देवी पोद्दार (केसरिया पेड़ा),
- मुकेश मित्तल (गिरिगोला सेवा),
- राजेश जायसवाल (फल प्रसाद सेवा) शामिल थे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, हर्ष कृष्णा कुमार समेत अनेक भक्त उपस्थित थे।
जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल (मोनू) ने दी।
