हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 163वां भव्य श्री श्याम भंडारा सम्पन्न, मसाला लिट्टी-चोखा व मिक्स दाल का प्रसाद वितरण
रांची, 12 जुलाई — श्री श्याम मित्र मंडल, रांची द्वारा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 163वां श्री श्याम भंडारा भव्यता और श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। भक्तिभाव और सेवा भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन में लगभग 2700 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मसाला लिट्टी, आलू चोखा और मिक्स दाल के स्वादिष्ट प्रसाद का लाभ उठाया।
🎶 भजन, भोग और भक्ति में डूबा मंदिर परिसर
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, सतनारायण अग्रवाल, नवीन, नेहा, आरुषी अग्रवाल एवं परिवारजनों ने भोग आरती से पहले सजीव भजन प्रस्तुत किए।
“आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी…”
भक्तों की आवाज़ें मंदिर प्रांगण में गूंज उठीं, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो गया।
🍽️ महाप्रसाद का वितरण: स्वाद और सेवा का संगम
इस मौके पर मंदिर में विशेष रूप से तैयार किया गया प्रसाद:
- मसाला लिट्टी
- आलू चोखा
- मिक्स दाल
- साथ ही हर भंडारे में परोसा जाने वाला विशेष भोग खीर व चूरमा भी वितरित किया गया।
प्रसाद वितरण से पहले मंदिर के आचार्यों को भोग अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया। तत्पश्चात खाटूनरेश बजरंगबली, शालिग्राम, लड्डू गोपाल, शिव परिवार को विधिवत भोग लगाकर महाप्रसाद की शुरुआत की गई।
🐄 गौ सेवा भी बनी आयोजन का हिस्सा
श्री श्याम मित्र मंडल की परंपरा के अनुसार, भोग अर्पण के पश्चात रांची गौशाला जाकर गौमाता को भी भोजन कराया गया, जो इस आयोजन की धार्मिक और मानवीय दृष्टि से अनूठी विशेषता रही।
👥 सेवा में जुटे 50 से अधिक कार्यकर्ता
इस सफल आयोजन के पीछे मंडल के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं का समर्पण और सेवा भावना थी। प्रमुख सहयोगियों में शामिल रहे:
- पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू
- उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, गोपाल मुरारका, राजेश ढांढनिया, गौरव अग्रवाल
- रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन
- रोहन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कौशल चौधरी, कृष्णा अग्रवाल, हर्ष कुमार, मनोज खेतावत, उपेन्द्र पांडे आदि।
मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसाद पूरी शुद्धता और संयमित प्रक्रिया से मंदिर परिसर में ही तैयार किया गया।
