श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद 1500 परिवार के सदस्यों ने ग्रहण किया 

यूटिलिटी

रांची : गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 52 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में एम आर एस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट राँची एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) दिल्ली शाखा राँची के सयुंक्त तत्वावधान में आज रविवार दिनांक 05 मई को रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन मंगल राधिका सदानंद दिव्यांग सेवाधाम आश्रम के प्रांगण मे स्थित (श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर) (राधा-कृष्ण) मंदिर के प्रांगण में  संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल एवं सचिव मनोज कुमार चौधरी की देखरेख में संस्था के वरिष्ठ सदस्या विमला जालान, सत्यभामा देवी, संतोष देवी अग्रवाल, सरोज पोद्दार के द्वारा वहाँ के लगभग 1500 जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त ग्रामीणों मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओं, जरुरतमंद परिवार के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 148 वां निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया.                                                  

आज संस्था के सदस्यो ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) भगवान एव गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वहा उपस्थित महिलाओं और पुरूष श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक करने भजन संकीर्तन कर आज के 148 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण शुरू किया गया.

आज के भंडारे मे संस्था ने भोजन के प्रसाद मे विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनो मे पुडी, आलु टमाटर मिश्रित सब्जी, केसरिया खीर, भेजिटेबल खिचडी एवं जलजीरा का बोतलबंद जुस, चिप्स एव प्रत्येक व्यक्ति को 1 लीटर मिनरल वाटर की बोतलबंद पानी का वितरण किया. आज के अन्नपूर्णा भोजन सेवा का आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी महिला समिति एवं उनके परिवार के सदस्यों के सौजन्य से की गई.                              

आज के अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी, पुर्णमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, ओमप्रकाश सरावगी, नन्द किशोर चौधरी, पवन पौदार,विशाल जालान, प्रभाष गोयल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, चिरंजीलाल खणडेलवाल अंजनी अग्रवाल चन्द्रदिप साहु, हरीश कुमार, प्रेम कुमार, धीरज कुमार गुप्ता, परमेश्वर साहु, महेश वर्मा महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या बिमला जालान, सत्यभामा जी, संतोष देवी अग्रवाल उर्मिला पाडिया, सरोज पोद्दार, एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *