रांची : 68वीं राष्ट्रीय स्कूली मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड से तीनों आयु वर्गों में बालक-बालिका मलखंब टीम आज राँची से उज्जैन मध्यप्रदेश के लिए प्रस्थान किए. झारखण्ड टीम में बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय सेक्टर-2 धुर्वा राँची से सर्वाधिक यानि पन्द्रह बालक-बालिका का चयन किया गया.
झारखण्ड टीम का चयन राज्य स्तरीय बालक-बालिका मलखंब प्रतियोगिता के आधार पर पिछले महीने किया गया था. उसके बाद विभाग के मौखिक आश्वासन पर पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन झारखंड मलखंब अकादमी, राँची के द्वारा बी.एस.पी.उच्च विद्यालय, सेक्टर-2,धुर्वा, राँची में आयोजित की गई. इसके बाद झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव सह मुख्य प्रशिक्षक अजय झा ने विभाग के सहयोग से झारखंड टीम की घोषणा की गई.
आज चयनित झारखंड राज्य स्कूली बालक-बालिका मलखंब टीम को विभाग की ओर से प्रदत्त कीटस बी.एस.पी.उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू रानी डे एवं झारखंड मलखंब अकादमी, राँची के निदेशक डॉ. अजय झा ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षक तथा टीम प्रबन्धक को पूरे कीटस प्रदान कर राष्ट्रीय स्कूली मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राँची से प्रस्थान किए.
झारखंड बालक-बालिका मलखंब टीम इस प्रकार है
अंडर-14 वर्ष बालक वर्ग
1.सत्यवीर कुमार दास (कप्तान)
2.रणबीर कुमार दास
3.प्रिन्स कुमार राय
4.आदित्य कुमार
अंडर-14 वर्ष बालिका वर्ग:
1.लवली कुमारी (कप्तान)
2.अन्नू कुमारी
3.हंसिका कुमारी
4.अनुराधा कुमारी
प्रशिक्षक– सरिता कुमारी
प्रबंधक– शुभम सिंह
अंडर-17 वर्ष बालक वर्ग:-
1.रोहण कुमार (कप्तान)
2.शिवा कुमार
3.संदीप कुमार गोप
4.कृष्ण कन्हैया गुप्ता
अंडर-17 वर्ष बालिका वर्ग:
1.निधि कुमारी (कप्तान)
2.दिया कुमारी
3.सोनाली कुमारी
4.निशा उरांव
प्रशिक्षक:-श्रीकांत कुमार
प्रबंधक:-श्रीमती खुशबू कुमारी
अंडर-19 वर्ष बालक वर्ग:
1.सन्नी कुमार (कप्तान)
2.अभिषेक उरांव
3.आर्यन महतो
4.आर्यन लोहरा
अंडर:-19 बालिका वर्ग:
1.अनुशिखा कुमारी (कप्तान)
2.अमिका कुमारी
3.जानवी कुमारी
4.गुड़िया कुमारी
प्रशिक्षक:-विवेक कुमार
टीम प्रबंधक:-प्रदीप कुमार मेहता
मुख्य टीम प्रबन्धक:- सुशील कुमार तिवारी
टीम प्रस्थान के समय विभाग की ओर से शंकर पाल, जावेद अख्तर, सुदर्शन नाग एवं बी.एस.पी.उच्च विद्यालय के सचिव सजल बनर्जी ने टीम के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाए देकर रवाना किए.