चतरा राइफल क्लब राँची से 15 खिलाड़ी आसनसोल के लिए रवाना

यूटिलिटी

रांची: चतरा राइफल क्लब के 15 निशानेबाज 8वीं ईस्ट जोन राइफल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टीम के साथ रवाना हुए हैं. यह प्रतियोगिता 26 से 30 सितंबर 2024 तक आसनसोल में आयोजित की जाएगी.

चतरा राइफल क्लब के खिलाड़ियों का चयन आगामी चैम्पियनशिप के लिए किया गया है, जिसमें कुल 6 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन प्री-नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा. ये सारे खिलाड़ी कोच नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

विशेष रूप से, अरविंद कुमार, जो न सुन सकते हैं न बोल सकते हैं, फिर भी राइफल निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं, जो इस खेल के प्रति उनकी लगन और मेहनत को दर्शाता है.

भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम:

– तानु कुमारी (राइफल शूटर)

– पृथ्वीराज (राइफल शूटर)

– फरहान अख्तर (राइफल शूटर)

– फइक अख्तर (राइफल शूटर)

– उजाला सिंह (राइफल शूटर)

– आयुषी सिंह (राइफल शूटर)

– ऋषभ झा (राइफल शूटर)

– स्नेहा कुमारी (पिस्टल शूटर)

– आदि अन्य खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए ये खिलाड़ी झारखंड का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *