कोडरमा : कोडरमा जंक्शन पर अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से सोमवार को 15 किलो गांजा बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के निर्देशन में उनि जितेंद्र कुमार, प्रआ शशि कुमार, आरक्षी आनंद कुमार सिंह, रेसुब पोस्ट कोडरमा के साथ थाना प्रभारी, रेल थाना कोडरमा ने कोडरमा स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच संख्या 226697/सी को चेक किया गया, जिसमें लावारिस अवस्था में एक काले रंग के ट्रॉली बैग को बरामद किया गया.
संदेह के आधार पर खोलकर चेक करने पर पीले रंग के रैपर में लपेटा हुआ कुल 15 अदद पैकेट गांजा कुल वजन 15.810 किग्रा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख 50 हजार रुपये है. गांजा को जब्त कर जीआरपी कोडरमा में सनहा सं 05/24 दर्ज किया गया है.