Home

रांची में बाइक चोर गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिल बरामद

Ranchi : रांची पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर स्थित एक बंद होटल में छापा मारकर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 15 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया और अब तक 22 चोरी की बाइक बरामद की हैं। गिरोह के छह सदस्य बाइक चोरी करने में माहिर हैं। वहीं, बाकी के नौ लोग चोरी की बाइक खरीदकर औने-पौने दामों में बेचने का काम करते थे। रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरोह होटल में चोरी की बाइक बेचने के लिए इकट्ठा हुआ है। इसके बाद रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में नामकुम थाना की टीम ने छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार लोगों के नाम रूपेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ चिराग, प्रेम कुमार सईस, विनोद कुमार महतो, रोनित कुमार, आयुष महतो, करण कुमार महतो, बादल सिंह मुंडा, कमलेश कुमार महतो, क्लीन्टन कच्छप उर्फ चुस्की, रोहित सईस, जयदेव महतो, करण गोस्वामी, विनोद महतो, मनोज उरांव और सत्यम महतो बताये गये। इनमें से रूपेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार सईस, विनोद कुमार महतो, रोनित कुमार, आयुष महतो और करण कुमार महतो जहां-तहां से बाइक चोरी करने का काम करते थे। वहीं, बाकी के नौ सदस्य चोरी की उन गाड़ियों को बेचने का काम करते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि सभी बाइक चोरी की थीं। पूछताछ में पता चला कि गिरोह में 15-20 अन्य सदस्य भी हैं। गिरोह अलग-अलग टीम बनाकर भीड़-भाड़ वाले इलाके में चोरी करता है और बाइक को सस्ते दामों में बेच देता है।

इन चोरों की निशानदेही पर अब तक कुल 22 मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया गया है। जब्त की गयी गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 30-35 लाख रुपये है। ये बाइक रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरी के 19 मामलों से संबंधित हैं। पुलिस अब भी गिरोह के अन्य सदस्य और चोरी की बाइक बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार चार प्रमुख आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *