14वीं झारखंड स्टेट चैंपियनशिप एवं चौथा इंडोर लॉन बॉल चैंपियनशिप सम्पन्न

यूटिलिटी

रांची : आर के आनंद लॉन बॉल स्टेडियम रांची में आठ दिवसीय 14वीं झारखंड स्टेट चैंपियनशिप एवं चौथा इंडोर लॉन बॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 23 सितंबर तक किया गया. इसमें झारखंड से कुल 65 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चैंपियनशिप में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट ने भी भाग लिया.   वही पूर्व भारतीय लॉन बॉल कोच डॉ मधुकांत पाठक ने बताया दिनों दिन लॉन बॉल की लोकप्रियता झारखंड में बढ़ती जा रही है इस बार चैंपियनशिप में कई नए खिलाड़ी ने भाग लिया और मेडल भी प्राप्त किया. ये  झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है. जल्द की नेशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए कैंप लगाया जाएगा.

समापन समारोह के दौरान एनएस कुजूर सेवानिवृत्त. एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक, विकाश कुमार, बद्रीनाथ झा, तिवारी, गोपाल श्रीवास्तव, आर के त्रिपाठी, संजय पांडे कंट्री क्लब के उपाध्यक्ष, पंकज सिन्हा, बिश्वनाथ सिंह पूर्व कोच एसएआई, केके सिंह अध्यक्ष टेनीज़ एसोसिएशन झारखंड, सुरेश कुमार, एसके पांडे सचिव झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन, उदय सिंह मुन्ना उपाध्यक्ष झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन दीपेंद्र सिन्हा, इफ्तिखार अहमद, जेपी सिंह, राहुल बागची, आशु भाटिया एथलेटिक्स कोच, आशीष झा इत्यादि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *