चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 6-4 से मात दी. यह मुकाबला शुक्रवार को खेला गया.
झारखंड की टीम के आशीष तानी पूर्ती ने इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दागे. उन्होंने पहला गोल 7वें मिनट में, दूसरा 48वें मिनट में और तीसरा 58वें मिनट में किया.
इसके अलावा, झारखंड के अन्य गोल स्कोररों में फगुवा होरो (10वें मिनट में 1 गोल), निकोलस टोप्पो (13वें मिनट में 1 गोल) और गंगा टोपनो (28वें मिनट में 1 गोल) शामिल हैं.
इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हॉकी झारखंड के सुजीत केरकेट्टा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. झारखंड की टीम की इस जीत ने चैंपियनशिप में उसकी स्थिति को मजबूत किया है, और अब टीम अगले मुकाबलों की तैयारी में जुटी है.