![](https://i.imghippo.com/files/pR6577HmU.jpg)
रांची: 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2024 तक सिकंदराबाद, तेलंगाना में आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में आज दिनांक 05/12/2024 को ओड़िशा और झारखंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. इसमें झारखंड ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 04-03 गोल से इस मैच में शानदार जीत हासिल कर फाइनल मैच के लिए अपनी जगह बनाई. मैदानी खेल में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया . मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ.
इस मैच में झारखण्ड की पुष्पा मांझी ने 8वें मिनट में गोल कर आपने टीम को बढ़त दिलाई एवं ओड़िशा की अंजना खाखा ने आपनी टीम के लिए 45वें मिनट में बराबरी का गोल की. अंततः इनका निर्णय शूटआउट में हुआ जिसमें झारखण्ड ने 03-02 गोल से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई . इस मैच में झारखंड की अनुप्रिया सोरेंग को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. कल 06/12/2024 सुबह 11:00 बजे झारखण्ड का फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश के साथ होगा.
टीम के फाइनल में जगह बनाने पर हॉकी झारखण्ड के समस्त अधिकारीयों ने टीम को बधाई एवं फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी .