Ranchi: 23 सितम्बर से 03 अक्तूबर 2024 तक चंडीगढ़ में आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में झारखंड ने लगातार तीसरी जीत हासिल की और क्वाटर फाइनल मैच के लिए आपनी जगह बनाई .
शनिवार को ले पुदुचेर्री के साथ हुए मैच में हॉकी झारखंड ने 13-00 गोल से इस मैच को जीता . मैच में झारखंड के लिए सबियन किरो (4 गोल, 1ले, 20वें, 46वें एवं 50वें मिनट में) तिन्तुस हेमरोम (4 गोल, 4थे, 11वें, 38वें एवं 58वें मिनट में), गंगा टोपनो (1 गोल, 7वें मिनट में), निकोलस टोप्पो (1 गोल, 18वें मिनट में), आशीष तानी पूर्ती (2 गोल, 36वें, एवं 60वें मिनट में), सुजीत केरकेट्टा (1 गोल, 50वें मिनट में), एवं शामिल रहे . इस मैच में हॉकी झारखंड के सबियन किरो को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. झारखण्ड का क्वाटर फाइनल मैच उत्तर प्रदेश के साथ दिनांक 30 सितम्बर को सुबह 08:00 में खेला जाएगा.