142 वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया

यूटिलिटी

राँची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आज हरमू रोड़ के श्री श्याम मंदिर में 142 वॉ श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. गोदावरी देवी रघुनन्दनप्रसाद की स्मृति में कुमुद अग्रवाल- डॉ सच्चीदानंद लाल के परिजन खुशबु, अंकुर, प्रियंका, डॉ अंकित गर्ग, डॉ स्वाति, ऋतिक, इदा गर्ग, ने श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की .

 श्री श्याम भंडारे का प्रसाद खाटूनरेश सहित, मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को यजमान परिवार ने अर्पित किया . केशरिया जलेबी, इडली, उपमा, नारियल चटनी, साम्भर का प्रसाद मंदिर में निर्मित किया गया.

श्री श्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नरसंरिया ने बताया की भोग लगे प्रसाद को वृहद भंडारे में मिश्रित करके महाभोग बनाया गया.  गाय माता के लिए अलग से प्रसाद निकलकर राँची गौशाला भेजकर गाय माता की सेवा की गईल मंडल के सदस्य रतन शर्मा व अन्य ने गाय माता की सेवा की. श्री गणेश महाराज के जयकारों के बीच श्री श्याम भंडारे का महाभोग वितरन प्रारम्भ हुआ.

खाटू नरेश के जयकारे खुब लगे. लम्बी लम्बी कटारे लगी रही . लगभग 3000 से ज्यादा भगतजनों ने भंडारे का महाभोग प्रसाद प्राप्त किया. इस अवसर पर मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नरसंरिया, मंडल के वरिष्ठ सदस्य पूर्व राज्य सभा सांसद अजय मारु,श्रवण ढाढ़निया, मंत्री श्याम सुन्दर शर्मा, उप मंत्री अनिल नारनोली, आशीष डालामिया, रतन शर्मा, अनुज मोदी, वेद भूषण जैन, विश्वनाथ मुरारका, संकेत चौधरी, मदन बगड़िया, कृष्णा खेतान, रितेश जोशी, अंकित सिंह, हर्ष मिश्रा, मनीष वर्मा, शीतल घोष, मनोज खेतावत, अवधेश मिश्रा, तरुण शर्मा, संजय शर्मा नकुल मुंडा सहित सैंकड़ो कर्यकर्ताओ ने भाग लेकर सेवा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *