![](https://i.ibb.co/RkNKZNzW/01014599-4610-4f31-93b7-3bdda78e6c60.jpg)
रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 140 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया. जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो गुरुदेव की नाही के गायन व बजरंग बली की जय जयकारों से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर केसरिया पेड़ा गुड़ चना फल का भोग बालाजी महाराज को अर्पित किया.
श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा करके पाठ वाचकों का चंदन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक ढपली के स्वर के साथ श्री गणेश वंदना कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया. सुंदरकांड का संगीतमय पाठ उपस्थित जनों से करवाया. भक्तजन श्री हनुमान जी की आराधना में लीन थे.
पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया. श्री सुंदरकांड के पाठ के उपरांत पुनः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके महाआरती करके भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया. पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा सेवा श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा एवम राजेश जयसवाल ने फल प्रसाद सेवा निवेदित की. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवन ढानढनिया सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे.
34 वां सत्यनारायण कथा
बुधवार 12 फरवरी को 34 वां श्री शालिग्राम पूजन श्री सतनारायण कथा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में प्रातः 10:00 बजे से होगा.
145 वां श्री श्याम भंडारा
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 145 वा श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया . अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने सभी धर्म प्रेमीयो को आमंत्रित किया है.