श्री कृष्ण भंडारा में 1400 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

यूटिलिटी

रांची : श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे द्वारा पुंदाग स्थित निर्माणाधीन मंगल राधिका सदानंद श्री कृष्ण प्रणामी सद्गुरु कृपा अपनाघर  आश्रम के प्रांगण मे स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में प्रत्येक रविवार को होने वाला 178 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण भंडारा में 1400 श्रद्धालुओं ने  सत्संग भजन एवं भक्तिभाव के साथ प्राप्त किया उसके बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

परमहंस संत शिरोमणि डॉक्टर श्री श्री 108 श्री सदानन्द जी महाराज के आशीर्वाद से एम.आर.एस श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान  एवम कार्यक्रम संयोजक विशाल जालान के नेतृत्व में समृतिशेष सत्यनारायण जी पोद्दार सुपौत्र समृतिशेष प्रेम कुमार जी पोद्दार-श्री मती पुष्पा देवी जी पोद्दार के सुपुत्र-पुत्रवधू,सुपौत्र पंकज कुमार पोद्दार उनकी धर्म पत्नी रामा पोद्दार एवं सुपौत्र ऋषभ पोद्दार सुश्री नेहा अग्रवाल के संग 178वें निःशुल्क अन्नापूर्णा भंडारे का भोग  मंदिर मे लगे भगवान की तस्वीर एव मुर्ति के रुप मे विराजमान श्री राज श्यामा महारानी को भंडारे का भोग अर्पित कर आरती की आरती करने के समय पुरा मंदिर परिसर प्राणनाथ प्यारे की जय राज श्यामा महाराज की जय गुरु जी सदानंद जी महाराज के जय जयकारो से गुंजमान हो रहा था.

मंगल राधिका सदानंद श्री कृष्ण प्रणामी सदगुरू कृपा अपना घर आश्रम (सत्य-प्रेम सभागार) पुंदाग में रहकर सेवा लाभ ले रहे प्रभु जी को भी आज पंकज कुमार पोद्दार ने अपनी धर्म पत्नी रामा पोद्दार सुपुत्र ऋषभ पोद्दार एवं उनके परिवार के सौजन्य से दोपहर का विषेश प्रसाद कराया गया.

आज के निःशुल्क श्री कृष्ण भंडारे में छोला, भटुरा, भेजिटेबलपुलाव, केसरिया जलेबी, खीर, आलुचप एवं आलु चिप्स के पैकेट का वितरण किया गया. भंडारे का प्रसाद कार्यक्रम संयोजक विशाल जालान सह संयोजक ओमप्रकाश सरावगी, पवन पोद्दार एव विष्णु सोनी के दिशा निर्देश में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में निर्मित किया गया था. लगभग 1400 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया.*

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सचिव मनोज कुमार चौधरी,कार्यक्रम संयोजक विशाल जालान, नन्द किशोर चौधरी, ओम प्रकाश सरावगी,विष्णु सोनी, सुरेश चौधरी, सुरेश भगत, पुर्णमल सर्राफ,सुरेश अग्रवाल,सज्जन पाडिया, चिरंजीलाल खणडेलवाल, अंजनी अग्रवाल, महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या विधा देवी अग्रवाल, शोभा जालान, रचिता चौधरी  कविता चौधरी, सुनिता अग्रवाल, कविता चौधरी, सरिता अग्रवाल सहित 50 से ज्यादा सम सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया. यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *