रांची : मोहिनी एकादशी एवं रविवार के दिन 150 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद भगवान श्री राज श्यामा जी एवं गुरू महाराज को अर्पित कर 1300 श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. मंदिर परिसर में आये हुए सभी धर्म प्रेमीजनो एवं श्रद्धालुओं ने शांती पूर्वक कतार मे लगकर 150 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.
अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप हनुमान मंडल के अध्यक्ष सज्जन पाडिया सचिव श्रवण अग्रवाल, प्रभाकर मोदी, प्रेमचन्द श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी,विशाल जालान, बिष्णु सोनी, अंजनी अग्रवाल, नन्द किशोर चौधरी, प्रभाष गोयल, अग्रवाल, ओमप्रकाश सरावगी, शिव भगवान अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पवन पोद्दार, सुशील गाडोदिया, सुरेश भगत, ज्ञान प्रकाश शर्मा, चिरंजीलाल खणडेलवाल, बिमल मोदी,चन्द्रदिप साहु, महेश वर्मा, प्रेम कुमार,परमेश्वर साहु महिला समिति की प्रमिला पुरोहित, सुधा सुल्तानिया, विधा देवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी.