रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 121 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया. राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा के गायन व बजरंग बली की जय जयकारों से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने महाबली बजरंगबली की ज्योति प्रज्वलित कर केसरिया पेड़ा गुड़ चना फल का भोग अर्पित कर श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा करके पाठ वाचकों का चंदन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक ढपली के स्वर के साथ श्री गणेश वंदना कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया .
सुंदरकांड का संगीतमय पाठ उपस्थित जनों से करवाया. भक्तजन श्री हनुमान जी की आराधना में लीन थे. पाठ के मध्य में भजनों का गायन भी किया गया. श्री सुंदरकांड के पाठ के उपरांत पुनः श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके महाआरती करके भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया. पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा सेवा श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा एवम राजेश जयसवाल ने फल प्रसाद सेवा निवेदित की. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवन ढानढनिया अनिल नारनोली स्नेह पोद्दार सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे.
खाटूनरेश का महास्नान अनुष्ठान
खाटूधाम के परंपरा के अनुसार हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में खाटूनरेश का महास्नान अनुष्ठान प्रातः 5:30 बजे की मंगला आरती के बाद से विधि विधान से मंदिर के आचार्यों द्वारा किया जाएगा. बाबा को गुलाब जल गंगाजल केसर दूध दही शहद के स्नान के बाद नवीन पोशाक पहनाकर दिव्या विशेष श्रृंगार एवं पंचमेवा का भोग लगाया जाएगा. कोलकाता से मंगाए जा रहे लाल गुलाब रजनीगंधा मोती माला तुलसीदल की मोटी मोटी मालाओं से बाबा श्याम का अद्भुत श्रंगार किया जाएगा. लोहरदगा निवासी श्रीमती सुलोचना देवी पोद्दार अपने परिवार के साथ सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक पंचमेवा का भोग अर्पित करेंगी.
आलू सिंह जी महाराज की 35 वीं पुण्यतिथि
श्री खाटूनरेश श्याम बाबा का डंका बजाने वाले महंत भक्तशिरोमणि श्यामलीन 1008 भक्त शिरोमणि आलू सिंह जी महाराज की 35 की पुण्यतिथि कल 2 अक्टूबर को है . 02/10/1989 को उनका महापरायण हुआ था. भारत ही नहीं विश्व में श्याम बाबा का डंका प्रचार प्रसार करने वाले की पुण्यतिथि के अवसर पर 02/10/ 2024 को खाटू सहित रांची के हरमू रोड में भी अनेक कार्यक्रम होंगे . खाटूनरेश का महास्नान अनुष्ठान पर्व के साथ संत शिरोमणि युग पुरूष आलू सिंह जी महाराज की प्रतिमा/तैल चित्र का विशेष श्रृंगार करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा. श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि प्रातः 8:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं संध्या 4:30 से 9:30 बजे तक कोई भी भक्त मंदिर आकर भगत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकता है.