Ranchi : सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 और 21 अप्रैल को 11वीं इमा कप रांची जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस चैंपियनशिप की मेजबानी बहू बाजार स्थित बिशप स्कूल कर रही है.स्कूल की ओर से प्रतियोगिता की सारी तैयारी शुरू कर दी गई है.
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बतलाया दो दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता में रांची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लें रहे हैं. इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी 98351 65518 पर ली जा सकती है.