राँची : 16 से 19 फरवरी तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में हॉकी झारखंड और हॉकी इंडिया के निर्देशानुसार हॉकी सिमडेगा द्वारा जिला प्रशासन सिमडेगा, सिमडेगा पुलिस, जय टेंट और CINI टाटा ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित 4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर पुरुष जिला चैंपियनशिप 2023 में आज दूसरे दिन 11 मैच खेले गए.
आज के मैच में संत मैरिज, लिटिल टाइगर, कुरडेग, CINI ग्रास रूट, समसेरा, रेंगारी, सलगापोस, कुरडेग, लचरागढ की टीम विजयी रही
आज के मैच में संत मैरिज हाई स्कूल सामतोली ने गंगू टोली स्कूल को 11-00, लिटिल टाइगर ने आत्म निर्भर कुरकुरा को 7-0, कुरडेग ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासेंन को 10-00,CINI ग्रास रूट ने टेंसर को 09=00, नर पति उच्च विद्यालय समसेरा ने आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेदेगा को 4-0 से, हॉकी रेंगरी ने गंगू टोली स्कूल को 5=0से, आर सी मध्य विद्यालय सालगापोस ने आत्म निर्भर हॉकी सेंटर कुरकुरा को 5-0से, कुरडेग ने टेसर को 1-0 से, संत बियानी हाई स्कूल लचरागढ़ ने नरपति उच्च विद्यालय समसेरा को 2-0 से, रंगारी ने बाकी 5-0 से, गोंडवाना क्लब सलदेगा ने आर सी प्राथमिक विद्यालय कोचेडेगा को 1-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए.
इन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया
आज के मैच में अर्पण कांडुलना, शूभन एक्का,पंकज एक्का, एंजिल कांडुलना, अनिस मिंज,कालेश्वर मांझी, प्रदीप प्रधान, अनिस सोरेंग, साहिल महतो, कलवंत टोपनो, हरीश साय मांझी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया.
इन खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर इमर्जिंग सम्मानित किया गया
आज के मैच में सुमराय टेटे, कांति बा मसिरा सुरीन, एडलिन केरकेट्टा, असुंता लकड़ा इत्यादि अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी के प्राथमिक गुरु श्री जागेश्वर मांझी, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग ,दीपिका सोरेंग सहित कई अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के प्राथमिक गुरु फादर बेनेदिक कुजूर, एवम सिमडेगा जिला के विभिन्न सुदूरवर्ती इलाको में ग्रास रूट से हॉकी को बढ़ावा देने वाले गुरुजनों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच से चयनित खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किए.
आज के मैच को सफल बनाने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आज के मैच को सफल बनाने में मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी,करिश्मा परवार,कुनूल भेंगरा, दिबया दुगडुंग, राहुल मिंज,सूरज केरकेट्टा,संजय डांग,बिनीता तिर्की, सिमता मिंज,जोहन होंरो, रूबेन लुगुन, मनसुख जोजो इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.