National Race

10वीं राष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता 14 फरवरी से रांची में, झारखंड के 6 खिलाड़ी भी दिखाएंगे हुनर

झारखण्ड राँची

10वीं राष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता रांची के मोरहाबादी मैदान में 14 फरवरी से आयोजित है. यह 15 फरवरी तक चलेगा. इस संबंध में झारखंड ओलंपिक संघ के मधुकांत पाठक ने बताया कि इस राष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट शामिल होंगे. कुल 206 एथलीट भाग लेंगे.

प्रतियोगिता में झारखंड से 6 खिलाड़ी

प्रतियोगिता में झारखंड से भी 6 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इनमें कुंदन कुमार, सुमित कुमार, अंशू कुमार, जसपाल सिंह, रोशन और आनंद यादव शामिल हैं. इस प्रतियोगिता के जरिये वर्ल्ड गेम्स और 2024 पेरिस ओलंपिक क्वालिफाइंग टिकट भी दिया जायेगा. एसोसिएशन ने मोरहाबादी के निर्धारित ट्रैक के बीच में स्पीड ब्रेकर लगाये जाने पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से इसे हटाने की अपील की है.

प्रतियोगिता का शेड्यूल

झारखंड एथलेटिक्स संघ के अनुसार 14 फऱवरी की सुबह 6.30 बजे से 20 किमी पुरुष ग्रुप ए और बी प्रतियोगिता होगी. 8.30 बजे से 10 किमी पुरुष अंडर-20, 8.45 बजे से 10 किमी महिला अंडर-20 प्रतियोगिता होगी. 15 फरवरी को सुबह 6 बजे से 36 किमी (पुरुष) की प्रतियोगिता होगी.

सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भी आयोजन

एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुताबिक 15 जुलाई को रांची में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना तय हुआ है. इसके जरिये एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई प्रतिस्पर्धा खेली जानी है. अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरज चोपड़ा भी इस प्रतियोगिता में दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *