रांची : राज्य के जिलों में तैनात 10 एसआई का तबादला विशेष शाखा किया गया है. डीजीपी के आदेश पर डीआईजी कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. विशेष शाखा के अनुरोध पर यह तबादला किया गया है.
इसमें बोकारो जिलाबल में तैनात एसआई अशोक कुमार सिंह, प्रदुम्न सिन्हा, रांची जिलाबल में तैनात एसआई अभय कुमार ओझा, बंधन तिर्की, सुनील कुमार, जमशेदपुर जिलाबल में तैनात एसआई जीतवाहन महतो, विराज हेंब्रम, धनबाद जिलाबल में तैनात एसआई रणवीर कुमार सिंह, सुक्का उरांव और साहेबगंज जिलाबल में तैनात अनिल उरांव का तबादला विशेष शाखा रांची किया गया है. संबंधित एसएसपी ओर एसपी को अविलम्ब विरमित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन भी मांगा गया है.