रांची: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने नाकाम की आपराधिक साजिश
Ranchi | 28 जुलाई 2025 : रांची पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी अंतर्गत दशमाईल चौक के पास से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पवन नाग के रूप में हुई है, जो खूंटी जिले के पंदन टोली, डुंगरा का निवासी है।
हथियार के साथ घूमने की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर इलाके में अवैध हथियार के साथ किसी आपराधिक वारदात की फिराक में है। सूचना मिलते ही DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रूरल SP प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में मुख्यालय DSP अमर कुमार पांडेय की निगरानी में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
फिल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम जब दशमाईल चौक पर पहुंची, तो एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर बाइक से भागने लगा। पीछा करते हुए पुलिस टीम उसे चुकरू मोड़ स्थित ग्रेस क्लिनिक के पास तक ले गई, जहां आरोपी ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
बरामदगी और आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान पवन नाग के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन और बाइक जब्त की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह किसी गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था।
पुलिस कर रही आगे की जांच
रांची पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क और मंशा की जानकारी जुटा रही है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं तथा यह हथियार किस उद्देश्य से और कहां से लाया गया था।
