रांची

रांची डीसी ने दिवाली, काली पूजा व छठ की तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक

 सुरक्षा, सफाई, बिजलीपानी, ट्रैफिक और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दिए कई अहम निर्देश

रांची : राजधानी रांची में आगामी दिवाली, काली पूजा और छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को एक अहम बैठक हुई।

बैठक में नगर निगम, पुलिस, बिजली, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, परिवहन, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

 घाटों की सफाई और सुरक्षा पर रहेगा जोर

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाए, चूना छिड़काव, अस्थायी शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि घाटों पर पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 हेल्थ कैंप, बिजली और पानी की होगी विशेष व्यवस्था

डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सभी बड़े घाटों पर हेल्थ कैंप और प्राथमिक उपचार केंद्र लगाए जाएं।

बिजली विभाग को निर्बाध सप्लाई देने और जलापूर्ति विभाग को पर्याप्त जल की व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया।

 ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी सख्त

ट्रैफिक पुलिस को घाटों और पूजा स्थलों के आसपास विशेष यातायात योजना तैयार करने को कहा गया, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति न बने।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड में रखने और तालाबों में बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया गया।

 सीसीटीवी और पेट्रोलिंग पर रहेगा ध्यान

डीसी ने कहा कि सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पुलिस पेट्रोलिंग लगातार जारी रखी जाए।

असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी।

 ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती

उपायुक्त ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुरूप ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती से कार्रवाई होगी।

इसके लिए अलग निगरानी टीम बनाई जाएगी जो पूजा पंडालों और घाटों पर ध्वनि नियंत्रण का पालन सुनिश्चित करेगी।

 एसएसपी ने कहा – एंटी क्राइम चेकिंग लगातार जारी रहेगी

वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि पर्व के दौरान कानूनव्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार एंटी क्राइम चेकिंग की जाएगी।

थाना प्रभारियों को अपनेअपने क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

 छठ समितियों के साथ समन्वय पर जोर

उपायुक्त ने कहा कि छठ और काली पूजा समितियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर समन्वय रखा जाए, ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान हो सके।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का पर्व है, इसे शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण माहौल में संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *